आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली गैंग पकड़ाई

वेबसाइट ग्राहकों की आइडी बनाकर कर रहे थे संचालित
क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा
इंदौर: हाइवोल्टेज आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली गैंग क्राईम ब्राँच और लसूडिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ाई. धोखाधड़ी पूर्वक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक , 05 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिमकार्ड, 1 लाख 10 हजार नगदी एवं रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जब्त किया गया.

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूड़िया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्रेंडजो मल्टी के फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर एसीपी विजयनगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम और लसूड़िया पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी. उक्त फ्लैट में कुछ व्यक्तियो लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का मैच सहित अन्य खेलों मे ऑनलाइन का सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस टीम ने सभी को पकड़ा. उन्होंने पूछताछ में अपने नाम माधव बंसल, तीर्थ सैनी, नितिन उर्फ लखन तेली, राहुल राठौर, देवेंद्र सिंह चौहान, विशाल, लक्ष्य सैनी और अंकित प्रजापति बताया. आरोपियों ने पूछताछ मेंउक्त फ्लैट से लोटस 365 वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया.

फर्जी नाम से खुलवा रखे थे अकाउंट
आरोपियों ने फर्जी नाम से मोबाइल के सिम कार्ड तथा बैंक अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन गूगल पर फोन पर क्यूआर कोड के माध्यम से अकाउंट से पैसा तुरंत दूसरे सुरक्षित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया करते थे. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि देश के कई शहरों में इस तरह का नेटवर्क फैला है दिल्ली राजस्थान, नोएडा, रायपुर, दुर्ग भिलाई तथा गुजरात और महाराष्ट्र में इस तरह के ऑनलाइन ठगी के सेंटर चल रहे हैं.
करोड़ों का हिसाब-किताब मिला
फर्जी सिम कार्ड तथा फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर ठगी करने के प्रकरण में आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से इस अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक , 05 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिमकार्ड, 1 लाख 10 हजार नगदी एवं रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा पाया गया. इसे जप्त कर थाना लसूडिया में आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Next Post

 धुआंधार में गिरा युवक, रात भर चट्टान पकडक़र लटका रहा

Fri Apr 5 , 2024
जबलपुर: भेड़ाघाट के धुआंधार में  एक 20 वर्षीय युवक बुधवार को घूमने लिए निकला और धुआंधार के पास अचानक संतुलन बिगडऩे पर फिसलकर नदी में गिर गया। तेज बहाव में करीब 1 किमी दूर तक बहता हुआ चला गया। इसी बीच उसने एक चट्टान को पकड़ लिया और रात भर […]

You May Like