संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनावः पटवारी

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने सादगी के साथ भरा नामांकन
सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने किया संबोधित

इंदौर:इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अक्षय कांति बम ने आज सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर हमला बोला.इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अक्षय बम ने बुधवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं की उपस्थिति में बिना शोर शराबे के अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले बम ने घर पर अपने पिता कांतिलाल बम से आशीर्वाद लिया. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या की प्रतिमा पर पहुंचे और माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से डॉ बम मोती तबेला में कांग्रेस के सभा स्थल पर पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सांसद विवेक तनखा, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगार सहित कांग्रेस के पार्षद और पूर्व विधायक उपस्थित थे. यह पहला अवसर था जब नामांकन दाखिल करने के लिए ढोल ढमाका का शोर नहीं था. मोती तबेला पर हुई सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह चुनाव सामान्य नहीं है. यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. भाजपा संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए कुचक्र तैयार कर रही है, लेकिन देश की जनता इनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. नरेंद्र मोदी ने जो गारंटियों विधान सभा के चुनाव के वक्त दी थीं उनका हिसाब किताब करने का वक्त अब आ गया है. सांसद विवेक तनखा ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के बैंक के खाते बंद कर दिए गए. ताकि कांग्रेस यह चुनाव ही नहीं लड़ सके. हमारे देश के संविधान में जो चुनाव का प्रावधान है उस पर संकट है. इस बार देश के नागरिकों को सोच समझकर अपने मताधिकार का उपयोग करना है. विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगार ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा तो चुनाव ही बंद करना चाहती है. इसके लिए हमें संघर्ष करना होगा.

यह परिवर्तन का चुनावः बम
इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अक्षय बम ने कहा कि यह चुनाव परिवर्तन का होगा क्योंकि आज किसान, युवा परेशान हैं. इसके साथ ही महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है. कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर मैदान में है. सभा में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता महिला कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. यहां से डॉ अक्षय बम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Next Post

गर्मी में पेयजल संकट को लेकर नपा प्रशासन गंभीर

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर शहर के प्रमुख स्थानों में खोले गये नि:शुल्क प्याऊ सीधी : नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुये राहगीरों के लिये शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों में […]

You May Like