हेमांगी कवि ने ‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया को हंसाएंगे’ में निभाया पारो का किरदार

मुंबई, (वार्ता) कॉमेडियन हेमांगी कवि ने सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया को हंसाएंगे’ में निभाया पारो का किरदार निभाया।

इस रविवार, हंसी से भरी शाम में कॉमेडी शो, ‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया को हंसाएंगे’, में काम्या पंजाबी, सुरभि चांदना, और अदा खान शिरकत करेंगी।

कॉमेडियन केतन सिंह, कुशाल बद्रीके और हेमांगी कवि क्लासिक फिल्म ‘देवदास’ की गुदगुदाने वाली पैरोडी के साथ अपनी कॉमेडिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जहां केतन देव बाबू का किरदार निभाते नज़र आएंगे, कुशाल चुन्नी बाबू की भूमिका निभाएंगे और हेमांगी पारो बनेंगी।

पारो की भूमिका निभाने वाली हेमांगी कवि ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मैं संजयलीला भंसाली और ‘देवदास’ में प्रसिद्ध किरदार पारो की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।

मैं हमेशा ही अपने करियर में कम से कम एक बार इस किरदार को निभाना चाहती थी और यह इच्छा ‘मैडनेस मचाएंगे’ के साथ पूरी हो रही है, जिसमें दर्शक पारो के प्रसिद्ध किरदार पर नवीन कॉमिकल नज़रिये की उम्मीद कर सकते हैं।

हमारी कॉस्ट्यूम टीम को भी आभार, जिन्हें मेरी कॉस्ट्यूम में पारो के किरदार को पूरी तरह से कैप्चर करने का श्रेय जाता है।और निश्चित रूप से, शानदार कुशाल बद्रीके और केतन सिंह के साथ काम करना बेहद मज़ेदार रहा है, क्योंकि हमारी ऑफ़-स्क्रीन दोस्ती ऑन-स्क्रीन दिखाई देती है।

मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे एक्ट को उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें इसे प्रस्तुत करने में आया है!
‘मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे’ हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।

Next Post

एनएसई को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार

Fri Apr 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है लेकिन एनएसई को सेबी से इसके लिए संकेत मिलने का इंतजार है। एनएसई के एमडी और […]

You May Like

मनोरंजन