मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का डांस सीक्वेंस एक शॉर्ट में शूट किया है।
कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 3 के नए टाइटल ट्रैक में जबरदस्त डांस स्टेप परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, जो इस गाने का हाइलाइट बन गया है। कार्तिक ने इस डांस मूव को सिर्फ एक ही टेक में कर दिखाया है!इसमें कार्तिक भूल भुलैया के पॉपुलर गाने पर डांस करते हुए अपना एनर्जेटिक डांस और इंप्रेस करने वाले मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्लिप को शेयर करते हुए, कार्तिक ने लिखा है, वन शॉट डांसिंग मोनोलॉग।
फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमली, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आएंगी। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म इस दिवाली 01 नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।