*सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निर्देश*
इंदौर दिनांक 25 सितंबर 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ फूटी कोठी क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
महापौर श्री भार्गव ने ब्रिज के समीप सर्विस रोड की चौड़ाई के बारे में भी चर्चा की और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज इंदौर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर करने और शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।