कलेक्टर ने दो शिक्षकों को किया निलंबित

मुरैना, 03 अप्रैल  मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में दो शिक्षकों को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री अस्थाना ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नट कॉलोनी पंचायत करौला का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालित नहीं हो रही थी। इससे कलेक्टर ने शिक्षकों की लापरवाई मानते हुए शिक्षक गिर्राज सिंह कुशवाह और सहायक शिक्षक रोहिणी तोमर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मुरैना जनपद पंचायत के सब इंजीनियर और एई का सात-सात दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जनपद सीईओ मुरैना को दिए हैं।

Next Post

अहंकार वो करते हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिलती है, विपक्ष की नीति, नियत एवं नेता का ही पता नहीं, ऐसे दलों का कोई औचित्य नहीं- स्मृति ईरानी

Wed Apr 3 , 2024
सुरेश पाण्डेय पन्ना आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की नामांकन रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी रही। आम सभा कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

You May Like