इस्लामाबाद, 23 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने साहीवाल जिले के चिचावतनी शहर के एक युवक (25) पर सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट को लेकर ईशनिंदा का आरोप लगाया है।
स्थानीय अखबार डॉन ने सोमवार को बताया कि शनिवार रात चिचावतनी के सदर थाना के सहायक उप-निरीक्षक शमसुल हसन की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वह शख्स इस्लामाबाद में सीनेट का कर्मचारी था, लेकिन हाल ही में उसे नौकरी से हटा दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की धारा और आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा के तहत दर्ज प्रथामिकी के अनुसार, संदिग्ध पर चार अलग-अलग पोस्ट में पवित्र पैगंबर मुहम्मद (पीबीयूएच) के खिलाफ घृणास्पद सामग्री साझा करने का आरोप लगाया गया है।
You May Like
-
2 months ago
मॉ-बेटी के हत्यारों को आजीवन कारावास