श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 68 रनों से हरा दिया

गाले 23 सितंबर (वार्ता) प्रबथ जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड को 68 रनों से हरा दिया है।

आज यहां मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम कल के स्कोर आठ विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि प्रबथ ने शतक की ओर बढ़ रहे रचिन रविंद्र (92)को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके दो रन बाद विलियम ओरूर्क (शून्य) को बोल्ड कर प्रबथ ने न्यूजीलैंड की पारी को 211 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 68 रनों से जीत लिया। मैच में नौ विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर प्रबथ जयसूर्या को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और उसने छह रन के स्कोर पर डेवन कॉन्वे (चार) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद प्रबथ ने केन विलियमसन (30) को के. मेंडिस के हाथों स्टंप आउट करा दिया। टॉम लेथम (28) को धनंजय ने पगबाधा किया। टॉम ब्लंडल (30) को प्रबथ ने बोल्ड आउट किया। रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 92 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये। रमेश मेंडिस को तीन विकेट मिले। धनंजय डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो को 1-1 बल्लेबाज को आउट किया।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में दिमुत करुणारत्ने (86), दिनेश चांदीमल (61) और एंजलो मैथ्यूज (50) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 309 का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका को चौथे दिन के दूसरे सत्र से पहले ही दूसरी पारी में 309 रन पर ऑलआउट कर दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने छह विकेट लिये। विलियम ओरूर्क को तीन विकेट मिले। मिचेल सैंटनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया था।

वहीं पहली पारी में श्रीलंका ने कामिंडु मेंडिस (114) की शतकीय और कुसल मेंडिस (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 305 बनाये थे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने पांच विकेट लिये। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया था।

वहीं न्यूजीलैंड ने पहली पारी टॉम लेथम (70), डैरिल मिचेल (57), केन विलियमसन (55) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49) रनों की पारियों की बदौलत 340 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या ने चार विकेट लिये। रमेश मेंडिस को तीन विकेट मिले। धनंजय डीसिल्वा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया था।

Next Post

भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 176 पर किया ढेर

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुड्डुचेरी 23 सितंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 176 रन पर ढ़ेर कर दिया हैं। आज यहां ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने […]

You May Like

मनोरंजन