सुबह से मंडराए, शाम को बरसे बदरा

झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, चौबीस घंटे में भारी वर्षा का अलर्ट
           
जबलपुर: सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से सोमवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह से बादल छाए रहे दिनभर बादलों और सूर्यदेव के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। शाम ढलते ही मौसम ने करवट ली और  गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया।  करीब 38.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सीजन में अब तक 1338.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते मौसम विभाग ने चौबीस घंटे के भीरत भारी बारिशा को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही जबलपुर, शहडोल, उमरिया, ङ्क्षडडोरी, सीधी, मंडला, मैहर, बालाघाट में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, रोहतक, शाहजहापुर, लखनऊ, डाल्टनगंज, गंगयीय पश्चिम बंगाल ओर संलग्न झारखण्ड पर स्थित अतितीव्र निम्नदाब क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए दक्षिणपूर्व दिशा में पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। हिमाचल प्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल 3.1 से 4.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।जिसके असर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
अनेक इलाकों मेंं हुआ ब्लैक आउट
बारिश के चलते शहर के अनेक इलाकों में बिजली गुल हो गई जिससे अंधेर छा गया। कुछ क्षेत्रों में तो थोड़ी देर में बिजली आ गई परंतु कई ऐसे इलाके रहे जहां घंटों बिजली गुल रही। जिसके चलतेे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि विद्युत अमला सुधार कार्य में जुटा रहा।
यहां भर गया पानी
बारिश के चलते रसल चौक, चेरीताल, नरघैया, ओमती नया मोहल्ला, संजीवनी नगर, धंनवतरि नगर, गढ़ा ,रांझी, अधारताल, आनंद नगर, अमखेरा, गोरखपुर, कोतवाली,  समेत कई क्षेत्रों की सडक़े तालाब बन गई जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिन मेें हल्की गर्मी का अहसास हुआ लेकिन शाम को हुई बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली। देर रात तक रूक- रूककर बारिश का दौर जारी रहा।
ऐसा रहा तापमान
सोमवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह के वक्त आद्रता 88 प्रतिशत और शाम को 71 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तर-पश्चिमी हवाएं 5 से 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

Next Post

जलपरी तालाब की सफाई में हो रही अनदेखी

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: रामपुर स्थित जलपरी तालाब का पानी दिन ब दिन दूषित होता जा रहा है। जो इस तालाब में रहने वाली मछलियों एवं अन्य प्राणियों के लिए घातक साबित हो रहा है। शहर में दूषित तालाब और […]

You May Like