डीपीसी ने डोर टू डोर संपर्क कर 6 बच्चों को दिलाया प्रवेश

खम्हरिया पंचायत के देवा टोला बैगा बस्ती में समस्याओं से हुये रूबरू, बाउण्ड्रीवाल एवं सड़क की है समस्या

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 16 सितम्बर। संभागायुक्त एवं कलेक्टर के निर्देश पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा के न्द्र सिंगरौली रामलखन शुक्ला ने आज बैढ़न विकास खण्ड के खम्हरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत देवा टोला बैगा बस्ती पहुंच डोर टू डोर संपर्क करते हुये पात्र मिले आधा दर्जन बच्चों को प्राईमरी स्कूल देवा टोला में नामांकन कराया। जिसमें 6 बालिकाओं का नामांक न हुआ। इसके पूर्व डीपीसी ने एक मोहल्ला बैठक का आयोजन भी किया।

जानकारी के अनुसार डीपीसी ने ग्राम पंचायत खम्हरिया के देवा टोला बैगा बस्ती में आज डोर टू डोर संपर्क किया । जहां आधा दर्जन बच्चें नामांकन के लिए पात्र पाए गए। जिनका नामांकन प्राइमरी शाला देवा टोला के शिक्षक सुशील के द्वारा किया गया। इस दौरान सीएसी शंभू नाथ गुप्ता उपस्थित रहे। वही डीपीसी ने सरपंच रामदीन गुप्ता से मुलाकात की और खम्हरिया के देवा टोला बैगा बस्ती की समस्याओं के बारे में चर्चा किया। सरपंच ने बताया कि यहां आंगनवाड़ी केन्द्र भी नही है और इस बस्ती में अधिकांशत: बैगा जनजाति के लोग बसे हैं। साथ ही यह भी बताया कि यहां के बैगा जनजाति के लोग तियरा ग्राम पंचायत से खम्हरिया में बसे हैं। उनकी समग्र आईडी तियरा ग्राम पंचायत की होने के कारण बच्चे शिक्षा पोर्टल पर मैप नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में सरपंच का कहना था की कुछ ही दिन में उनकी आईडी वहां से हटवा करके अपने ग्राम पंचायत पर लेंगे। साथ में यह भी बताया और डीपीसी ने देखा कि प्राथमिक विद्यालय देवा टोला में बाउंड्री के निशांत आवश्यकता है। क्योंकि पीछे डैम का भाग है और आगे सड़क है । बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय परिसर में बाउंड्री होना आवश्यक है। डीपीसी के साथ में एजुकेट गर्ल्स के एकलिंग सिंह, प्रकाश एवं नवीन सिंह मौजूद रहे।

Next Post

सीबीआई के उप महानिरीक्षक ने एसपी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीबीआई के हेडक्वाटर भ्रष्टाचार निरोधक-2 ने की सराहना नवभारत न्यूज सिंगरौली 16 सितम्बर। एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली सहित अंचल के अन्य क्षेत्रों में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो, भारत सरकार की टीम ने पिछले माह 17 अगस्त को ताबड़तोड़ छापामार […]

You May Like