जिला परिवहन अधिकारी ने बरगवां-गोरबी मार्ग में वाहनों का किया जांच
सिंगरौली : बिना टैक्स एवं परमिट के चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आज आरटीओ विक्र म सिंह राठौर ने डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की है।जानकारी के अुनसार जिला परिवहन अधिकारी ने आज दिन मंगलवार को बरगवां के गोरबी मार्ग में वाहनों के विशेष जांच पड़ताल शुरू किया। जहां करीब आधा दर्जन मैजिक वाहन बिना टैक्स जमा किये एवं बिना परमिट के चलते पाये गए।
उक्त वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है। वही 16 अन्य वाहनों के पास मौके से दस्तावेज नही मिला। जिनके विरूद्ध करीब 2 लाख 64 हजार रूपये का जुर्माना वसूलकर सरकार के राजस्व खाते में जमा कराया है। वही इस दौरान आरटीओ दफ्तर के व्यैमकांत तिवारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। आरटीओ ने वाहन चालको को हिदायत देते हुये सख्त लहजे में कहा है कि बिना कागजात के कोई भी वाहन मिले तो इनके विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।