भोपाल, 31 अगस्त. मिसरोद इलाके में रहने वाली एक मजदूर महिला की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह गृहनगर छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए. मामले की जांच की जा रही है. पुलिसर के मुताबिक अंजली बेलवंशी पत्नी रामचरण बेलवंशी (30) मूलत: पांढुर्ना जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली थी. वह पति और ढाई साल के बच्चे के साथ कोरल वुड कालोनी के पीछे एपी इन्क्लेव में झुग्गी बनाकर रहती थी और मजदूरी करती थी. उसके आसपास करीब आधा दर्जन अन्य मजदूर परिवार भी झुग्गी बनाकर रहते हैं और इलाके के निर्माणाधीन मकानों में काम करते हैं. महिला ने अपनी झुग्गी के बाहर बरसाती पानी रोकने के लिए लोहे की राड के सहारे एक पन्नी तान रखी थी. इसी राड पर बिजली का होल्डर लटका हुआ था. शुक्रवार की शाम को महिला घर पहुंची. उसने गलती से लोहे की राड पकड़ ली, जिससे उसे बिजली का झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ी. बुजुर्ग महिला को भी लगा झटका महिला के गिरते ही उसका ढाई साल का बच्चा पास में रहने वाली बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा और बताया कि मां गिर गई है. बुजुर्ग महिला ने अंजली को उठाने का प्रयास किया तो उन्हें भी झटका महसूस हुआ. उसके बाद महिला ने आसपास काम करने वाले मजदूरों बुलाया. पति और अन्य लोगों ने अंजली को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया. शनिवार को पीएम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई, जिसे लेकर वह छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए. मृतका की 9 साल की एक बड़ी बेटी राधिका है जो गांव में दादी के पास रहती है.
Next Post
कार की टक्कर से स्कूटर सवार महिला घायल
Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 31 अगस्त. शाहपुरा इलाके में एक कार चालक ने स्कूटर सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर […]

You May Like
-
10 months ago
मणिपुर में शांति आवश्यक
-
9 months ago
खडसे ने मनु से मुलाकात की
-
2 months ago
हमारा ज्ञान सनातन, लोक कल्याण हमारा उद्देश्य