बरगवां स्टेशन पर रुकेंगी आठ ट्रेंने

भोपाल, 26 अगस्त (वार्ता) रेलवे ने मध्यप्रदेश के बरगवां स्टेशन पर आठ ट्रेनों को छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया है।

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए पमरे से गुजरने जाने वाली आठ ट्रेनों को बरगवां स्टेशन पर 27 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया हैं। इनमें अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद, कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी और हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकातार एक्सप्रेस 29 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक 20:18 बजे बरगवां स्टेशन पहुंच कर 20:20 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। जबकि गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का बरगवां में 01 सितम्बर से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान 05:46/05:48 बजे रहेगा।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस का बरगवां में 30 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:46/05:48 बजे रहेगा। जबकि गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस का बरगवां में 28 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान 20:18/20:20 बजे रहेगा।

गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का बरगवां में 31 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:46/05:48 बजे रहेगा। जबकि गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का बरगवां में 02 सितम्बर से 01 मार्च 2025 तक आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।

इसीप्रकार गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 27 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक बरगंवा में सुबह 05:46 पहुंचेगी और 05:48 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। जबकि गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अगस्त से 27 फरवरी 2025 तक 20:18बजे बरगंवा पहुंचेगी और 20:20 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Next Post

महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम सतना 26 अगस्त /मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को जिला स्तर पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में श्रीकृष्ण के जीवन […]

You May Like