ग्वालियर: जिले में खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के क्रम में ग्राम चैत में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम चैत में पूर्व में किए गए रेत उत्खनन के पुराने गड्डे पाए गए। मौके पर जांच के दौरान कोई भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए नहीं पाया गया। एहतियात बतौर टीम द्वारा रेत निकालने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है।
इस दौरान टीम द्वारा रेत निकालने के अड्डों को नष्ट करवाया गया। विभाग द्वारा ग्राम चैत में प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। कार्यवाई के लिए गई टीम में खनिज विभाग की ओर से सहायक खनिज अधिकारी राजेश कुमार गंगेले एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।