मंदिर का नियम पालन कर गर्भगृह में नहीं गए राजेंद्र शुक्ल, नंदी के कान में बोले
नवभारत न्यूज
उज्जैन। मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार दोपहर में उज्जैन प्रवास दौरान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। लेकिन उन्होंने मंदिर समिति के नियमों का पालन करते हुए चांदी गेट से ही खड़े होकर जल चढ़ाया। वे गर्भगृह के अंदर नहीं गए।
शुक्ल ने नंदीहॉल में जाकर नंदी के कान में बोलकर मन्नत मांगी और कुछ देर बैठकर जाप भी किया। उल्लेखनीय है कि महाकाल के गर्भगृह में आम प्रवेश बंद है। केवल पंडे-पुजारी व संत-महंत ही अंदर जा सकते हैं। ऐसे में कुछ वीआईपी नेताओं ने नियम तोडक़र अंदर जाकर दर्शन किए है जिससे बवाल मचा हुआ है। लेकिन उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बाहर से दर्शन कर अच्छा संदेश दिया। समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने सभी आम व खास श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे नियम पालन से दर्शन कर मंदिर की व्यवस्था में सहयोग करें।
श्रावण महोत्सव-भारतीय डाक विभाग उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष 19 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए एक विशेष आवरण तथा विरूपण मोहर जारी करेगा। शनिवार को आयोजित श्रावण महोत्सव के दौरान पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।