उप मुख्यमंत्री ने महाकाल में चांदीगेट से खड़े होकर जल चढ़ाया

मंदिर का नियम पालन कर गर्भगृह में नहीं गए राजेंद्र शुक्ल, नंदी के कान में बोले

 

नवभारत न्यूज

उज्जैन। मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार दोपहर में उज्जैन प्रवास दौरान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। लेकिन उन्होंने मंदिर समिति के नियमों का पालन करते हुए चांदी गेट से ही खड़े होकर जल चढ़ाया। वे गर्भगृह के अंदर नहीं गए।

शुक्ल ने नंदीहॉल में जाकर नंदी के कान में बोलकर मन्नत मांगी और कुछ देर बैठकर जाप भी किया। उल्लेखनीय है कि महाकाल के गर्भगृह में आम प्रवेश बंद है। केवल पंडे-पुजारी व संत-महंत ही अंदर जा सकते हैं। ऐसे में कुछ वीआईपी नेताओं ने नियम तोडक़र अंदर जाकर दर्शन किए है जिससे बवाल मचा हुआ है। लेकिन उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बाहर से दर्शन कर अच्छा संदेश दिया। समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने सभी आम व खास श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे नियम पालन से दर्शन कर मंदिर की व्यवस्था में सहयोग करें।

श्रावण महोत्सव-भारतीय डाक विभाग उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष 19 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए एक विशेष आवरण तथा विरूपण मोहर जारी करेगा। शनिवार को आयोजित श्रावण महोत्सव के दौरान पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।

Next Post

शहर विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिलें जनप्रतिनिधि

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज, बुरहानपुर। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस तथा महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने मुलाकात कर बुरहानपुर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। जलावर्धन योजना की वर्तमान […]

You May Like