एक पेड़ मां के नामअभियान को लेकर लोगों में उत्साह
इदौर: ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहर के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यहां कीर्तिमान है. पर्यावरण में भी शहर जल्द नंबर वन बन जाएगा. इससे आने वाले समय में शहर के आसपास हरियाली दिखाई देगी.कुछ ही वर्ष में हम देख रहे थे कि शहर की आबो हवा बदलती जा रही थी. तापमान में बदलाव भी देखा जा रहा था. यहां मानव जीवन के लिए संकेत अच्छे नहीं थे. बीती गर्मी ने भी अपने तेवर दिखा दिए थे जो शहर वासियों ने कभी नहीं देखे थे.
गर्मी ने लोगों को विलुप्त पर्यावरण का एहसास दिलाया. वहीं पिछले कुछ वर्षों से बरसात ने भी अपना रूख बदल रखा था. इस चिंता के साथ दिल्ली से चले संदेश ने शहर में धूम मचा दी है. 11 लाख पौधों को लगाने के लक्ष्य को इंदौरियों ने कामयाब कर दिखाया है. यं अपने आप में एक त्यौहार की तरह बनाया गया. जिस तरह से पौधारोपण किया है इससे आने वाले कुछ ही समय में शहर के पर्यावरण में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस अभियान के तहत जहां शहर की कॉलोनियां, मोहल्ले और सड़कें हरयाली की छाव में ढके हुए है वहीं आस पास के क्षेत्रों में सबसे ज़्यादा हरयाली की चादर दिखाई देने वाली है.
इनका कहना है
हर वर्ष इसे त्यौहार के रूप में बनाना चाहिए जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को इससे जोड़े रख सकें. आज पर्यावरण को संजोएंगे तभी हम अपनी पृथ्वी और जीवन को बचा पाएंगे. जल वायु प्रकृति शुद्ध रहेगी.
– चैनसिंह ठाकुर, सदस्य पर्यावरण हितैषी फाउंडेशन
ग्यारह लाख पौधों में से अगर पांच लाख पौधे भी जीवीत रहे तो यह मान लीजिए की हम कामयाब हो चुके हैं. इस तरह का कदम बढ़ाना, लक्ष्य प्राप्त करना हम इंदौरियन्स के लिए गर्व की बात है. सभी का धन्यवाद.
– एसके बकोरे, विधि सलाहकार पर्यावरण हितैषी फाउंडेशन
जीवन के सभी लक्ष्य के साथ वृक्षारोपण करना भी उसमें शमिल करना चाहिए. यहां हमारी आप की जिम्मेदारी है. आज हम ग्यारह लाख तक पहुचे है आगे चल कर हम सभी करोड़ों तक पहुचेंगे.
– आब्दुल गफ्फार खान