मोदी-शाह ने दी विश्व संस्कृत दिवस की बधाई

मोदी-शाह ने दी विश्व संस्कृत दिवस की बधाई

नयी दिल्ली 19 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

श्री मोदी ने उन सभी लोगों की भी प्रशंसा की, जो संस्कृत के प्रति बहुत भावुक हैं। इसके साथ साथ ही उन्होंने इस दिवस को मनाने के लिए सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का भी अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स सिलसिलेवार पोस्ट पोस्ट कर कहा,“विश्वसंस्कृतदिवसे मम शुभकामनाः। अहं सर्वान् अभिनन्दामि ये एतदर्थं भावुकाः सन्ति। संस्कृतेन सह भारतस्य संबन्धः विशिष्टः।”

उन्होंने कहा, “विश्व संस्कृत दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उन सभी की प्रशंसा करता हूं, जो संस्‍कृत के प्रति बहुत भावुक हैं। भारत का संस्कृत के साथ बहुत विशिष्‍ट संबंध है। इस महान भाषा का उत्सव मनाने के लिए, मैं आप सभी से संस्कृत में एक वाक्य साझा करने का अनुरोध करता हूं। नीचे पोस्ट में मैं भी एक वाक्य साझा करूंगा। #सेलिब्रेशनसंस्कृत का उपयोग करना न भूलें।” उन्होंने कहा, “अग्रिमदिनेषु भारतं जी-20 संमेलनस्य आतिथ्यं करिष्यति। संपूर्णविश्वतः जनाः भारतम् आगमिष्यन्ति, अस्माकं श्रेष्ठसंस्कृतिं ज्ञास्यन्ति च। #सेलिब्रेशनसंस्कृत।”

उन्होंने कहा, “विश्वसंस्कृतदिनस्य शुभाशयाः। ये संस्कृतस्य अत्यन्तं अनुरागिणः सन्ति किञ्च एतस्याः श्रेष्ठभाषायाः प्रचाराय प्रयत्नशीलाः सन्ति तेषाम् अहं हार्दम् अभिनन्दामि।”

वहीं श्री शाह ने एक्स पर कहा, “संस्कृतभाषा भारतीयसंस्कृति: च परस्परं पूरकौ स्तः। न केवलं संस्कृते ज्ञानसागरस्य बहुमूल्यानि शास्त्राणि रचितवन्तः, अपितु संस्कृतसाहित्येन विश्वसाहित्यानां मार्गदर्शनमपि कृतम्। विश्वसंस्कृतदिवसे संस्कृतस्य संरक्षणे संवर्धने च योगदानं दायकाः सर्वान् महानुभावान् नमस्करोमि। आगम्यताम्, अस्मिन् अवसरे अस्माकं देवभाषायाः प्रचारप्रसारार्थं संकल्पं कुर्मः।”

उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक संस्कृत को सम्मान दिलाने और इसके प्रति लोगों की रूचि जागृत करने के लिए हर साल 19 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस के तौर पर मनाया जाता है। संयोग से इस साल विश्व संस्कृत दिवस रक्षा बंधन के दिन पड़ा है।

Next Post

पमरे ने यूटीएस ऑन मोबाइल टिकटिंग से अर्जित किया 91 लाख से अधिक का राजस्व

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 अगस्त (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के रेल यात्रियों ने जुलाई माह में यूटीएस मोबाइल एप्प से 80 हजार से अधिक टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को 91 लाख 16 हजार रुपए से अधिक का […]

You May Like