डीआरएम ने किया देवरी स्टेशन के ट्रैक का निरीक्षण

जबलपुर। जबलपुर मण्डल मे रेलों के परिचालन में संरक्षा को विशेष दर्जा देते हुए इस पर फोकस करके संरक्षा की जांच करने रेलवे अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा संरक्षा की दृष्टि से जबलपुर- कटनी रेलखंड के देवरी स्टेशन के ट्रैक का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री शील ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीईएन (को) जे.पी सिंह, डीएसटीई श्रीमती राजश्री, एडीईएन अशोक कुमार तिवारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ग्रेसियस नाजरत एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। संरक्षा के तहत देवरी स्टेशन एवं देवरी यार्ड के साथ ही ट्रैक का पैदल निरीक्षण किया गया जिसमें पॉइंट एवं क्रॉसिंग का निरीक्षण करते हुए स्लीपर स्पेसिंग गैप, रेलवे ट्रैक को देखा एवं स्टेशन के क्रॉसओवर, टर्न आउट, क्रॉसिंग, चेक रेल, टर्नआउट गेज और रेलखण्ड पर सिग्नलिंग प्रणाली का निरीक्षण किया। देवरी स्टेशन पर प्लेटफार्म का भी निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए एवं ट्रैक की फिटिंग व्यवस्था को देखते हुए स्टाफ के कार्य को चेक करते हुए सभी अधिकारी सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से संरक्षा बनाए रखने एवं सुरक्षा से कार्य करने के लिए एवं ट्रैक पर साफ- सफाई बनाए रखना बारिस में झाड़ियां, खरपतवार आदि की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों के साथ रेल लाइन, एसईजे, टर्नआउट, ट्रैक फॉरमेशन एवं स्टेशन पर आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्य योजना के संदर्भ के बारे में भी वार्तालाप किया।

Next Post

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने की खुदकुशी की कोशिश 

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काउंसलिंग में हुए खुलासे के बाद आरोपी गिरफ्तार भोपाल, ७ अगस्त. कमला नगर में रहने वाली एक नाबालिग ने पिछले दिनों खुदकुशी की कोशिश की. बाल कल्याण समिति ने जब उसकी काउंसलिंग कराई तो पता चला कि […]

You May Like