उज्जैन। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार रहेगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल हवाई यात्रा का विकल्प यात्रियों को दिया जा रहा है। इच्छुक यात्री www.flyola.in पर नये शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी के सकते है और टिकट बुक कर सकते है। साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
Next Post
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने स्वर्गीय श्री प्रभात झा को पुष्पांजलि अर्पित की
Wed Jul 31 , 2024
You May Like
-
1 month ago
पुणेरी पलटन ने पटना पायरेट्स को 40-25 से हराया
-
7 months ago
उप डाकघरों के आधार सेंटर में ठप्प पड़े काम
-
2 weeks ago
वर्थीन बने अर्जेंटीना के नए विदेश मंत्री