खाद्य तेलों में टिकाव; उड़द दाल सस्ती

नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) विदेशी बाजारों में तेजी लौटने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि उड़द दाल सस्ती हो गई वहीं, अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अगस्त का पाम ऑयल वायदा 18 रिंगिट बढ़कर 4039 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.03 सेंट की बढ़त लेकर 42.01 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में उड़द दाल में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट को छोड़कर अन्य दालों में टिकाव रहा। चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान चावल और गेहूं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 6600-6700, दाल चना 7600-7700, मसूर काली 7650-7750, मूंग दाल 10300-10400, उड़द दाल 12400-12500, अरहर दाल 11400-11500 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल : 2750-2850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3740-3840, चीनी एम. 4100-4200, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4450-4550 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 13187 रुपये, मूंगफली तेल 19633 रुपये, सूरजमुखी तेल 12344 रुपये, सोया रिफाइंड 12160 रुपये, पाम ऑयल 8833 रुपये और वनस्पति तेल 11166 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

Next Post

एसपी ने 10 सब इंस्पेक्टरों को किया तबादला

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम। जिले में एक बार फिर पुलिस विभाग के तबादले हुए है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने 10 सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में फेर बदल […]

You May Like