होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए तैयार

परटामिना मंडालिका इंटरनेशनल सर्किट, इंडोनेशिया, (वार्ता) होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम इस सप्ताहान्त इंडोनेशिया के परटामिना मंडालिका इंटरनेशनल सर्किट में 2024 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के चौथे राउण्ड के लिए तैयार है।

चैम्पियनशिप के पिछले राउण्ड में लगातार स्थिर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम एशिया प्रोडक्शन 250सीसी (एपी250सीसी) क्लास में कुल 12 पॉइन्ट्स के साथ चौथे राउण्ड में प्रवेश कर रही है।

इस अवसर पर कवीन क्विंटल ने कहा, ‘‘पिछले राउण्ड की चुनौतियों को देखते हुए साफ है कि यह राउण्ड हमारे लिए मुश्किल रहा है। हालांकि मैंने स्थिर प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में बना रहा, लेकिन मेरी बाईक में अप्रत्याशित मैकेनिकल समस्या होने के कारण मुझे रेस से बाहर होना पड़ा। अब मैं गलती को समझ कर उसमें सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं। यह अनुभव मेरे लिए मायने रखता है और मैं पहले से भी मजबूत होकर मैदान में लौटूंगा। मैं उन सभी के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हमें अपना सहयोग प्रदान किया है और उम्मीद करता हूं कि आगामी रेसों में बेहतर परफोर्मेन्स दूंगा।’’

अगले राउण्ड को लेकर उत्सुक मोहसीन पराम्बन ने कहा, ‘‘जापान में पिछला राउण्ड निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस दौरान हमें कीमती सबक सीखने को मिले। मैंने निरंतरतना बनाए रखने पर ध्यान दिया और पूरी रेस के दौरान सोच-समझ कर आगे बढ़ा। ऐसे ज़बरदस्त इंटरनेशनल मैदान पर मुकाबला करने की अपनी ही सीमाएं होती हैं, यहां आपको दबाव के बीच बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। मैं अपनी टीम से मिले सहयोग एवं अनुभव के लिए आभारी हूं, जिसने मेरे परफोर्मेन्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं हर रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

 

Next Post

चमड़ा और फुटवियर उद्योग को 2030 तक 50 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचने का लक्ष्य

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चमड़ा और फुटवियर उद्योग को 2030 तक 50 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने को प्रेरित किया है। श्री गोयल ने यहां […]

You May Like