आचार्य विशुद्ध सागर का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया
इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अल्प प्रवास पर इंदौर आए। वे एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर पहुंचे. डॉ. यादव यहां सुमति धाम में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल हुए.उन्होंने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन भी किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के निवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद बी.डी. शर्मा, महेंद्र सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला तथा अनिल जैन, गौरव रणदिवे, चिंटू वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.