आबकारी टीम ने अवैध मदिरा केंद्रों पर कार्यवाही कर 6 प्रकरण किये दर्ज

धार,  मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा केंद्रों पर कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने लोकसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने कुक्षी के शीतलामता फल्या, भीलसुर, निसरपुर एवं कुक्षी क्षेत्र में दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 6 प्रकरण कायम किए। इस कार्रवाई में आबकारी टीम ने 160 लीटर देशी मदिरा एवं 3500 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया। जप्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया गया।

Next Post

नर और मादा चीताें ने कूनो के जंगल की सीमा लांघी, मुरैना के पहाड़गढ़ जंगल में मिली लोकेशन

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना,  मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी देशों से आए चीतों में से दो चीते एक बार फिर से कूनो जंगल की सीमा को लांघकर बाहर निकल गए हैं। […]

You May Like