कार की चपेट में आकर 1 साल की बच्ची की मौत

रिवर्स करते समय बच्ची को लगी थी टक्कर

भोपाल, 20 जुलाई. रातीबड़ इलाके में रिवर्स हो रही कार की चपेट में आई दुधमुंही बच्ची घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक मूलत: सीहोर निवासी राजू यहां बरखेड़ी खुर्द स्थित एक फार्म हाउस पर काम करते हैं और वहीं सर्वेंट क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार सुबह उनकी पत्नी घरेलू काम कर रही थी, जबकि एक साल की बच्ची लक्ष्मी बाहर खेल रही थी. कुछ देर पहले फार्म हाउस के मालिक कार से पानी लेकर आए थे. पानी उतारने के बाद उन्होंने कार को रिवर्स किया, तभी बच्ची कार की चपेट में आ गई. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. कार मालिक घायल बच्ची को टीटी नगर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार की शाम को परिजन बच्ची को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. 000000000000 दुकान के सामने रखा सिगरेट का कार्टून चोरी भोपाल, 20 जुलाई. मंगलवारा स्थित एक दुकान के बाहर रखा सिगरेट के डिब्बों से भरा कार्टून चोरी चला गया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कार्टून के भीतर रखी सिगरेट के डिब्बों की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक रितिक जैन (23) शंकराचार्य नगर बजरिया में रहते हैं और छावनी रोड मंगलवारा पान मसाले की दुकान चलाते हैं. पिछले दिनों उनके पिता रमेश जैन ने दुकान खोली और सिगरेट का एक कार्टून दुकान के बाहर रख दिया. अंदर का सामान व्यवस्थित करने के बाद उन्होंने बाहर रखा कार्टून उठाना चाहा तो पता चला कि वह गायब हो चुका है. कार्टून के भीतर 25 डिब्बे अमेरिकन सिगरेट के भरे हुए थे. चोरी गए कार्टून की की सही कीमत बिल पेश करने पर पता चल पाएगी, लेकिन अनुमान है कि 75 हजार से अधिक का माल रहा होगा. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. 000000000 आधा दर्जन दोपहिया वाहन ले उड़े बदमाश भोपाल, 20 जुलाई. शहर के अलग-अलग इलाकों से चोर आधा दर्जन दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन एक भी वारदात के आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक मो. इरफान सिद्दीकी (33) बागमुंशी हुसैन खां शाहजहांनाबाद में रहते हैं और कपड़ों की दुकान चलाते हैं. बीते दिवस वह अपने पिताजी का इलाज कराने के लिए सिल्वर लाइन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल के सामने बनी पार्किंग में खड़ी की थी. करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो पार्किंग में खड़ी उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इधर मो. तारिक (52) की सुकरा मस्जिद के पास खड़ी मोटर सायकिल चोरी चली गई. पुलिस ने बताया कि मो. तारिक कोर्ट रोड शाहजहांनाबाद में रहते हैं. बीते दिवस वह बाइक खड़ी कर नमाज पढऩे के लिए चले गए थे. कुछ देर बाद लौटे तो बाइक गायब हो चुकी थी. इधर ऐशबाग थानांतर्गत प्रभात चौराहा स्थित मेट्रो सिटी अस्पताल के पास से मो. जुबेर सिद्दीकी और हाता मनकशा से मंसूर खान की स्कूटर चोरी चली गई. एमपी नगर स्थित इंडस बैंक के पास से संजय उइके और हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा से राजेश शिवहरे की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 00000000000 बाइक फिसलने से तीन घायल, चालक पर केस भोपाल, 20 जुलाई. गुनगा इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक फिसल गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए. इलाज कराने के बाद युवक ने थाने जाकर बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राहुल मेहर (19) ग्राम गरेठिया दांगी थाना बैरसिया में रहता है. पिछले महीने 16 जून की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने दोस्तों मोहित जाटव और पंकज जाटव के साथ बाइक से भोपाल आ रहा था. बाइक पंकज जाटव की थी और वही चला रहा था. राहुल ने उसे की बार ठीक से बाइक चलाने की समझाईश दी, लेकिन वह लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाता रहा. गुनगा थानांतर्गत ग्राम हिनौती स्थित ढाबे के पास उसकी बाइक फिसल गई. इससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. राहगीरों की मदद से तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. राहुल को गंभीर चोट आई थी. करीब एक महीने तक इलाज कराने के बाद राहुल ठीक हुआ तो थाने जाकर बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया.

Next Post

जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजन

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *  पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने जताया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार* —————————————————- *- निवेश में मध्यप्रदेश में खुल रहे तरक्की के द्वार, समृद्धि के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर* *- […]

You May Like