बहरी पुलिस ने 5 लाख 75 हजार रूपये नशीली कफ की जप्त 

* 575 सीसी नशीली काफ सिरप के साथ परिवहन में लगी स्वीफ्ट कार जप्त,5 आरोपी गिरफ्तार

 

नवभारत न्यूज

बहरी 16 जुलाई।अवैध नशे के विरूद्ध सीधी पुलिस का अभियान सभी स्तर पर जारी है। कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 5 लाख 75 हजार रूपये कीमती 575 सीसी नशीली कफ सिरफ, 4 नग मोबाईल फोन एवं परिवहन मे प्रयुक्त कार जप्त करते हुये 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 575 सीसी नशीली कफ सिरफ मय परिवहन में प्रयुक्त स्विप्ट डिजायर कार जप्त किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 15 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पड़रिया जंगल में एक सफेद रंग की स्विप्ट डिजायर कार क्रमाक एमपी 19 सीए 2634 में पांच व्यक्ति आम के पेड़ के नीचे गाड़ी लगाकर गाड़ी में बैठे है एवं उसमें कोरेक्स लिये है जिसको बेचने के लिए ग्राहको का का इन्तजार कर रहे है। थाना प्रभारी बहरी द्वारा मुखविर उपर्युक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर भेजे जहां मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पडरिया जंगल में पहुंचकर टीम मुखविर के बताये स्थान पर तलास की जो एक सफेद रंग की कार खड़ी दिखी जिसको पास जाकर घेराबंदी कर पकडा गया जो कार का रजिष्ट्रेशन नम्बर क्रमांक एमपी 19 सीए 2634 लेख होना पाया गया। कार में कुल पांच लोग बैठे पाये गये जिनका नाम पता पूछा गया जो कार के ड्राईविंग सीट पर बैठा चालक अपना नाम विष्णु कुशवाहा पिता सुदामा प्रसाद कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भडऱी थाना ताला जिला मैहर एवं अन्य बैठे व्यक्तियो द्वारा अपना नाम शिवेन्द सिंह पिता उदय सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 नई बस्ती पडरा रीवा थाना सिविल लाइन जिला रीवा, प्यूष वर्मा पिता अनिल कुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घोघर वार्ड क्रमांक 33 रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा, अभिषेक सरल पिता शिवशरण सरल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 विंध्य बिहार कालोनी पडऱा थाना सिविल लाइन जिला रीवा, सुनील साकेत पिता रामदीन साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम धनखोरी थाना जमोडी जिला सीधी का होना बताये। गाड़ी की तलासी ली गयी जो पीछे की डिग्गी में तीन अदद बोरिया मिली जो दो बोरियों में कार्टून भरे हुए थे जिन्हे खोलकर चेक किया गया, जिसमे ओनरेक्स कफ सिरफ मिली जिसकी गिनती करने पर 575 नग कीमती 2 लाख 30 हजार मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेहियों से उक्त नशीली कफ सिरफ के रखने एवं परिवहन के संबंध वैध कागजात की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। आरोपियों का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22/29 एवं मप्र ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 575 नग ऑनरेक्स कफ सिरफ कीमती 2 लाख 30 हजार 4 नग मोबाईल फोन कीमती 45 हजार, एक नग स्वीप्ट डिजायर कार कीमती 3 लाख कुल कीमती 5 लाख 75 हजार समक्ष गवाहो कें जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस, सउनि रामसिया सोमवंशी, प्रआर रामसुन्दर साकेत, आरक्षक राजकमन भुर्तिया, अवधेश कुशवाहा, सचिन साहू, राधेश्याम यादव एवं तथा आरक्षक चालक दिग्विजय सिंह का अहम योगदान रहा।

Next Post

सोना चांदी में मजबूती

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 16 जुलाई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 400 तथा चांदी के भाव 850 रुपये की मजबूती लिए रहे। विदेशी बाजार में सोना 2440 डालर एवं चांदी 3081 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- […]

You May Like