भोपाल, 15 जुलाई (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के आह्वान पर “नीट पेपर लीक”, नर्सिंग घोटाला और अग्निवीर योजना के विरोध में आज यहां आयाेजित प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पहले से तैनात पुलिस बल ने रोक दिया और इसके लिए वॉटरकैनन का भी उपयोग किया गया।
पुलिस के बलप्रयोग के कारण कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। इस बीच श्री पटवारी समेत दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं। प्रदर्शन में विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हुए। प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समीप हुआ और कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री निवास घेराव की पूर्व घोषणा के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पहले से ही सख्त प्रबंध किए थे और जैसे ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ने का प्रयास किया, पुलिस बल ने उन्हें बेरीकेडिंग आदि के जरिए रोक दिया।
इस दौरान वॉटरकैनन का उपयाेग करने से नेता और कार्यकर्ता भीग गए। कुछ लोग पानी के अत्याधिक दबाव के कारण सड़क पर भी गिर गए। पुलिस प्रशासन ने श्री पटवारी और कुछ अन्य नेताओं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तारी देने पर बस में बिठाया और उन्हें प्रदर्शनस्थल से ले गयी। बाद में सभी लोगों को छोड़ दिया गया।
इस अवसर पर श्री पटवारी ने मीडिया से कहा कि सरकार नीट पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की बजाए इन घोटालों का विरोध करने वाले युवाओं पर बल प्रयोग कर रही है। सरकार न्याय के लिए उठी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन युवा डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाली हैं।