नयी दिल्ली,05 जुलाई (वार्ता) निर्माण मजदूर अधिकार अभियान ने दिल्ली में दिल्ली भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता बहाल करने की मांग की है।
अभियान ने इस संबंध में दिल्ली के श्रम आयुक्त से हस्तक्षेप करने और वित्तीय सहायता अतिशीघ्र बहाल कराने का अनुरोध किया है।
अभियान के संयेाजक थानेश्वर दयाल आदिगौड ने शुक्रवार को यहां बताया कि श्रमिकों के बच्चों को शैक्षिक वित्तीय सहायता दी जाती है लेकिन यह पिछले तीन वर्ष से जारी नहीं की गयी है। शिक्षा विभाग ने हालांकि इसके लिए धन जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता नहीं मिलने के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों को कई बार स्मरण पत्र दिया जा चुका है और कई बार बैठकें हुई हैं लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।