महापौर ने की कपड़े के झोले का उपयोग करने की अपील

अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर विशेष कार्यक्रम
प्लास्टिंग बेग व सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम से किया जागरूक

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बेग फ्री डे (4 बेग मुक्त दिवस) के अवसर पर झोन क्रमांक 14-15 के वार्ड 83 व 84 में फूटीकोठी चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में एक विशेष कार्यक्रम के तहत नागरिको व दुकानदारों को प्लास्टिक के बेग के स्थान पर कपडे के झोले उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया. उन्हें प्लास्टिंक बेग व सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया.

महापौर द्वारा दुकानदार, ठेले व नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिंग के बेग का उपयोग नहीं करने की भी शपथ दिलाई गई. महापौर द्वारा फुटी कोठी चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में उपस्थित ग्राहकों और ठेलेवालों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया और उन्हें कपड़े के झोले का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही, उपस्थित लोगों को प्लास्टिक मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई. साथ ही महापौर व अन्य द्वारा कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को कपड़े के बैग भी वितरित किए गए ताकि वे भविष्य में प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखें. इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, राकेश जैन, पार्षद शानु शर्मा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, सीएसआई विवेक गंगराडे, हर्षित लोधी, अवध नारायण व अन्य उपस्थित थे.

जिम्मेदारी समझाना उद्देश्य
महापौर भार्गव ने कहा कि अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बेग फ्री डे के अवसर पर दुकानदार व नागरिकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना, लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाना हमारा उदेश्य है, साथ ही जिन दुकानदार द्वारा कपडे की थैले का उपयोग किया जा रहा था, ऐसे दुकानदारो का उत्साहवर्धन भी किया गया.

Next Post

एमपी नगर की बदहाल सडक़ों के लिए कौन जिम्मेदार

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like