धर्मशाला के खतरनाक आगे वाले हिस्से को पहले गिराया जा रहा है ।

धर्मशाला । नगर परिषद ओंकारेष्वर क इंजीनियर सुरेश पाटीदार ने बताया कि ज्योतिर्लिंगके में मार्ग पर जीर्ण शीर्ण धर्मशाला के गिराने का कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है जो भी खर्च आएगा वह मालिकसे वसूला जाएगा ।
धर्मशाला को गिराने के चलतेमन्दिर के मेन मार्ग को  गमनके लिए बंद कर रखा है चक्रतीर्थ घाट से हेंगींगब्रिज द्वारा मंदिर जा रहे है ।

इससे भक्त परेशान हो रहे है धर्मशाला के खतरनाक आगे वाले हिस्से को पहले गिराया जा रहा है ।
इसलिए खतरनाक आगे गैलरी वाले भाग को पहले गिराया जा रहा है ।
भवन तीन मंजिल पत्थर चुने का मोटी मोटी दिवलो का बना हुआ है ।

Next Post

सर्वस्पर्शी" नगरीय विकास को समर्पित- बजट - महापौर

Wed Jul 3 , 2024
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मध्य प्रदेश शासन के बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉक्टर मोहन यादव जी के कार्यकाल का पहला “सर्वस्पर्शी” नगरी विकास को समर्पित बजट है। बजट में जनता पर किसी भी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाते हुए, संसाधनों में 16 प्रतिशत से अधिक […]

You May Like