पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित: नड्डा

नयी दिल्ली, 01 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल में एक भीड़ में महिला को क्रूरता से पीटने के वीडियो सामने आने पर हैरानी जताते हुए आज कहा कि ये घटनाएं साबित कर रहीं हैं कि सुश्री ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है।

श्री नड्डा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “पश्चिम बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने आया है, जो उस क्रूरता की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्र में मौजूद है। मामले को बदतर बनाने के लिए, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक इस कृत्य को उचित ठहरा रहे हैं। चाहे संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर या कई अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है।”

सोशल मीडिया पर वायरल उक्त वीडियो में एक भीड़ में एक व्यक्ति एक महिला को ज़मीन पर गिरा कर डंडे से बुरी तरह से पीटता दिखाई दे रहा है और भीड़ चुपचाप तमाशा देख रही है।

Next Post

नीट परीक्षा का स्थायी समाधान निकालना बहुत जरुरी: मायावती

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 01 जुलाई (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने नीट परीक्षा में व्याप्त अनिश्चतिता पर चिंता जाहिर करते हुये समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग की है। सुश्री मायावती ने सोमवार को एक्स पर […]

You May Like