सोना‌ – चांदी में मिश्रित रंगत

इंदौर, 30 जून (वार्ता) सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मिश्रित रंगत दर्ज की गई।
सप्ताहांत सोना 150 रुपये महंगा तथा चांदी 400 रुपये सस्ती बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोना 72050 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 72200 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा।

चांदी में व्यापार की शुरुआत 88000 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 87700 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 72200 नीचे में 71700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका।

व्यापार में चांदी ऊपर में 88000 तथा नीचे 86800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया।

विदेशी बाजार में सोना 2329 डॉलर तथा चांदी 2913 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Next Post

मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड में कमी

Sun Jun 30 , 2024
इंदौर, 30 जून (वार्ता) सप्ताहांत खाद्य तेलों में महीने के अंतिम सप्ताह का असर देखा गया। पूछपरख ऊपर- नीचे हुई। इससे मूंगफली तेल महंगा तथा सोयाबीन रिफाइंड सस्ता बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली बताई गई। कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1500 से 1520 रुपये प्रति किलोग्राम खुला […]

You May Like