मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड में कमी

इंदौर, 30 जून (वार्ता) सप्ताहांत खाद्य तेलों में महीने के अंतिम सप्ताह का असर देखा गया।
पूछपरख ऊपर- नीचे हुई।

इससे मूंगफली तेल महंगा तथा सोयाबीन रिफाइंड सस्ता बिका।
तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली बताई गई।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1500 से 1520 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1530 से 1550 रुपये पर रुका।

कारोबार के दौरान भाव ऊपर नीचे हुए।
सोयाबीन रिफाइंड 955 से 960 रुपये पर खुलकर 945 से 950 रुपये बिका।
पाम तेल 960 से 965 रुपये खुलकर 955 से 960 रुपये होकर थमा।

तिलहन जिन्सों में मांग से भाव मंदे रहे।
सरसों, सोयाबीन में रिफाइनरी वालों की खरीदी से भाव ऊपर-नीचे हुए।

इस बीच सोयाबीन सस्ता बिका।
पशु आहार कपास्या खली ‌‌‌‌में लिवाली‌ से भाव में मजबूती रही।

Next Post

सेल्सफोर्स इंडिया ने ऋण प्राप्ति के लिए डिजिटल लेंडिंग सुविधा लॉन्च की

Sun Jun 30 , 2024
मुंबई (वार्ता) सेल्सफोर्स ने डिजिटल लेंडिंग फ़ॉर इंडिया की आगामी डिजिटल लेंडिंग सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की है जो बैंकों और ऋणदाताओं को ग्राहक को ऋण देने के लिए डिजिटल तरीके से एक मंच प्रदान करेगा, साथ ही डिस्कनेक्ट किए गए, पुराने प्लेटफार्मों को बनाए रखने की लागत और […]

You May Like