
नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक पुत्र ने कलह के चलते पिता की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली पुलिस थाना के राधाकृस्ण कालोनी में किसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच कल रात विवाद होने पर पुत्र ने पिता को सडक पर पटकते हुए वहां पर पडी फर्सी से प्रहार करके हत्या कर फरार हो गया है।
बताया गया कि जिला अस्पताल में वाहन चालक के पद पर पदस्थ राकेश ठाकुर (57) की उसके पुत्र सुधांषु ठाकुर ने हत्या करके फरार हो गया है। पुलिस सुधांशु की तलाश करने में जुट गयी है।