पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का किया आह्वान

कतर, 22 जून (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत मुनीर अकरम ने अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया है।

कतर के दोहा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अकरम ने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों को छूट देने के खतरों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब तक ये समूह सक्रिय रहेंगे तब तक अफगानिस्तान में सामाजिक-आर्थिक विकास हासिल नहीं किया जा सकता।

राजदूत ने कहा, “अफगानिस्तान के भीतर और बाहर से आतंकवाद का खात्मा अंतरराष्ट्रीय समुदाय, अफगानिस्तान के पड़ोसियों और खुद अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।”

Next Post

पूरा बिहार हत्या, लूट और आपराधिक घटनाओं से त्रस्त : तेजस्वी

Sat Jun 22 , 2024
छपरा, 22 जून (वार्ता) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में केवल भ्रष्टाचार ही नहीं बढ़ा है बल्कि पूरे बिहार में हत्या, बलात्कार, लूट सहित अन्य घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। तेजस्वी यादव ने छपरा में पत्रकारों से […]

You May Like