केबिनेट मंत्री के अतिथ्य में सामूहिक योग कर मनाया योग दिवस

झाबुआ। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर जिला स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में प्रदेश की केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मुख्य अतिथि को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा योग को प्रतिदिन करने एवं स्वस्थ रहने को प्रेरित करते हुए उद्बोधन दिया गया। बताया गया कि प्राचीनकाल से ही शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास अतिआवश्यक है, कलेक्टर नेहा मीना द्वारा भी उद्बोधन में स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। जिला योग समिति के सदस्य पीयूष जयसवाल, देवेन्द्र कुमार सोनी, कृति गुप्ता द्वारा सामूहिक योग अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती श्री अन्नय संर्वधन योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ऑनलाईन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर से योग प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित करते हुए अपना उद्बोधन दिया। अधिकारी, योग साधकों, गणमान्य् नागरिकों एवं बच्चों ने पूरे मनोयोग से योगाभ्याास किया। योग का अभ्यास प्रार्थना के मनोभाव के साथ शुरू करना चाहिए। ऐसा करने से योग अभ्यास का अधिक से अधिक लाभ होता है। योग शारीरिक स्वस्थाय स्नायुतंत्र को सुचारू रूप से कार्य करने और हदय तथा नाडि़यों के स्वास्थ्य के लिए हितकर अभ्याास है, यह मधुमेह श्वसन संबंधी विकार उच्च रक्ति चाप, निम्न रक्त चाप और जीवन शैली संबंधी कई प्रकार के विकारों के लिए लाभप्रद है। योग थकान, अवसाद चिंता और तनाव को कम करने में सहायक है योग शरीर और मन के निर्माण की ऐसी प्रक्रिया है जो समृद्ध और परिपूर्ण जीवन की उन्नति का मार्ग है। योगाभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, जिपं सीईओं जितेन्द्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, समस्त जिला अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चें, गणमान्य नागरिक आदि की उपस्थिति थे।

बैंक में किया योग अभ्यास

शुक्रवार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा योग अभ्यास किया गया। इस अवसर पर बैंक प्रधान कार्यालय, मुख्य शाखा झाबुआ एवं शहर शाखा झाबुआ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

21 झाबुआ-4- सामुहिक योग कार्यक्रम में शामिल केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया

21 झाबुआ-5- बैंक में किया योग अभ्यास

Next Post

मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आश्वासन के 24 घंटे बाद कार्यालय से उठे विधायक

Fri Jun 21 , 2024
रीवा और मऊगंज कलेक्टर पहुंचे विधायक से चर्चा करने मामला अमानतदारो के भुगतान का, 24 घंटे कार्यालय में विधायक का रहा डेरा नवभारत न्यूज रीवा, 21 जून, मऊगंज जिले की पांच सेवा सहकारी समितियों द्वारा अमानतदारो से एफडी और बचत बैंक खाते में राशि जमा कराई गई थी, जिसे वापस […]

You May Like