श्रीलंका महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

हंबनटोटा, (वार्ता) कविशा दिलहारी 20 रन देकर चार विकेट की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद विश्मी गुणारत्ने (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका महिला टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज महिला टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है।

आज महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में शबिका गजनबी (शून्य) का विकेट गवां दिया।

श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
54 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गवां दिये थे।

कप्तान शेमाइन कैम्पबेले (9), स्टेफनी टेलो (1), रशदा विलियम्स (24) चिनेल हेनरी (7), चेडियन नेशन (12) रन बनाकर आउट हुई।

इसके बाद आलियाह एलीने और एफी फ्लेचर ने पारी संभालने का प्रयास किया।
दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट लिये 28 रन जोड़े और दोनों ने 16-16 रन का योगदान दिया।
जैदा जेम्स (5) और शमिलिया कॉनेल (शून्य) पर आउट हुई।
श्रीलंका की कविशा दिलहारी और अन्य गेंदबाजों के कहर के आगे वेस्टइंडीज की टीम 31 ओवर में 92 रन पर सिमट गई।

श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी ने 20 रन देकर चार विकेट लिये।
चमारी अटापट्टू और अचिनी कुलसुरिया को दो-दो विकेट मिले।
सुगंदिका कुमारी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

92 रनों लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अटापट्टू (1) का विकेट गवां दिया।

इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा (शून्य) पर पवेलियन लौट गई।
कविशा दिलहारी और विश्मी गुणारत्ने ने पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिय 58 रनों की साझेदारी हुई।
ज़ैदा जेम्स ने 17वें ओवर में विश्मी गुणारत्ने (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

अगले ही ओवर में हसिनि परेरा (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
20वें ओवर में कविशा दिलहारी (28) रन बनाकर आउट हुई।
नीलक्षिका सिल्वा (6) और अनुष्का संजीवनी (2) रन बनाकर नाबाद रही।
श्रीलंका ने 21.2 ओवर में पांच विकेट पर 93 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।

श्रीलंका की ओर से करिश्मा रामहरैक ने दो विकेट लिये।
शमिलिया कॉनेल ,जैदा जेम्स और आलियाह एलीने ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

फ्रांस ने यूरो कप में ऑस्ट्रिया को 1-0 से हराया

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डसेलडोर्फ (वार्ता) ऑस्ट्रिया के मैक्सिमिलियन वोबर के आत्मघाती गोल की बदौलत फ्रांस ने यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप में ऑस्ट्रिया को 1-0 से हरा दिया। यूरो कप के इस मैच के अंतिम क्षणों में फ्रांस के किलियन एमबापे गेंद […]

You May Like