ओलंपिक तैयारियों के लिए राफेल नडाल विंबलडन से हटे

मैड्रिड 14 जून (वार्ता) स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के कारण वह विंबलडन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

राफेल नडाल ने गुरुवार को आगामी विंबलडन 2024 से हटने के अपने फैसले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी ओलंपिक होगा। उन्होंने कहा कि वह आल इंग्लैंड क्लब के लिए घास के कोर्ट पर खेलने और फिर क्ले कोर्ट पर वापस आने की बजाय सिर्फ क्ले कोर्ट पर ही खेलना चाहते हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “पेरिस ओलंपिक मेरा आखिरी ओलंपिक होगा। मेरा मानना ​​है कि मेरे शरीर के लिए सबसे अच्छा यही है कि मैं सतह न बदलूं और तब तक क्ले पर खेलता रहूं।”

Next Post

चीन में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजिंग, 14 जून (वार्ता) चीन में भीषण गर्मी और भारी उमस को लेकर राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को पीला अलर्ट जारी किया।   केंद्र के अनुसार शिनजियांग, शानक्सी, शांक्सी, हेबेई, शेडोंग, हेनान, अनहुई, जियांग्सू, हुबेई, […]

You May Like