भिंड, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक कार चलाकर लगभग एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनी गांव में कल देर रात हुए इस हादसे के बाद लोगों ने कारचालक को अपने कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट की। इस वजह से कारचालक भी घायल हो गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
सूत्रों ने कहा कि सोनी गांव में किसी निजी आयोजन के चलते लोगों की भीड़ जमा थी। इसी बीच वहां से एक कार तेज गति से जा रही थी। कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और उसने लगभग एक दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कारचालक के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस का कहना है कि घायलों को तत्काल मेहगांव के अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ गंभीर घायलों को बाद में बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।