शिवपुरी के पार्षद बायपास सम्पवेल पर धरने पर बैठे

शिवपुरी: शिवपुरी नगर पालिका के पार्षद ग्वालियर बायपास सम्पवेल पर धरने पर बैठ गए हैं। शहर में होने वाली जल सप्लाई में अनियमितता से पार्षद नाराज हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के तमाम पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि शहर में होने वाली जल सप्लाई को लेकर ग्वालियर बायपास सम्पवेल पर धरने पर बैठे हैं।

उनका कहना है कि जब तक नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका सीएमओ शहर के विभिन्न वार्डों में होने वाली जल सप्लाई को नियमित नहीं करवाते तब तक इन पार्षदों का धरना जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे नगरपालिका के अधिकारी पार्षदों को समझाने में जुटे हैं।

Next Post

सिंधिया राजघराने के सरदार आंग्रे की पौत्री कात्यायानी की दहेज प्रताड़ना की एफआईआर हाईकोर्ट ने की निरस्त

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सिंधिया राजघराने के दिवंगत सरदार संभाजीराव आंग्रे की पौत्री कात्यायनी के दहेज प्रताड़ना के केस को ग्वालियर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। इस मामले में इंदौर घराने से संबंध रखने वाली मंगेश काक के बेटे […]

You May Like