कोटा होकर जाने वाली कई यात्रीगाड़ियां निरस्त रहेगीं

कोटा, 12 जून (वार्ता) पश्चिमी-मध्य रेलवे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल में प्री-नॉनइंटरलॉकिंग तथा नॉनइंटरलॉकिंग कार्यो के चलते कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से निरस्त की जा रही हैं।

कोटा मंडल के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दोनों मंडलों में मालखेड़ी तथा महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से पांच जुलाई तक प्री-नॉनइंटरलॉकिंग एवं छह जुलाई से 10 जुलाई तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। महादेवखेड़ी स्टेशन पर बुधवार से पांच जुलाई तक प्री-नॉनइंटरलॉकिंग और छह जुलाई से 10 जुलाई तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।

नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 27 जून, चार एवं 11 जुलाई एवं गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 17, 24 जून, एक एवं आठ जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में चार चार फ़ेरे निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट 29 जून एवं छह जुलाई एवं गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 30 जून एवं सात जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में दो दो फ़ेरे निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 16, 23, 30 जून एवं सात जुलाई और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 19, 26, जून तीन एवं 10 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में चार चार फ़ेरे निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21, 28 जून एवं पांच जुलाई तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23, 30 जून एवं सात जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में तीन तीन फ़ेरे निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जून एवं 4 जुलाई को और गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 2-2 फ़ेरे निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जून एवं चार जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून एवं छह जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 2-2 फ़ेरे निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक एवं आठ जुलाई एवं गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो एवं नौ जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 2-2 फ़ेरे निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून एवं सात जुलाई एवं गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस एक एवं आठ जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 2-2 फ़ेरे निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल 22 एवं 29 जून तथा गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा 23 एवं 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 2-2 फ़ेरे निरस्त रहेगी।

Next Post

अमेरिका ने दिया भारत को 111 रनों का लक्ष्य

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email न्यूयॉर्क 12 जून (वार्ता) नितीश कुमार (27) और स्टीवन टेलर (24) की पारियों के दम पर अमेरिका ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के 25वें मुकाबले में भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया है। […]

You May Like