घर में चोरी करने वाला निकला बेटा

नवभारत न्यूज
रीवा, 11 जून, गोविन्दगढ़ थाना अन्तर्गत चार माह पूर्व सूने घर का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी और पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. सूने माकान में चोरी किसी और ने नही बल्कि फरियादिया के बेटे ने ही की थी और गुजरात भाग गया था.

02 फरवरी को फरियादिया स्नेहलता पटेल पति अखिलेश पटेल उम्र 30 साल निवासी मड़वा थाना गोविंदगढ़ ने थाना गोविंदगढ़ में सूने घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई. जिस पर थाना में अपराध क्रमांक 22/24 धारा 457,380 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थीं. आरोपी चोरी का मशरुका लेकर गुजरात चला गया था. जैसे ही आरोपी गुजरात से लौटा पुलिस ने संदेह के आधार पर गोलू पटेल पिता मथुरा पटेल निवासी मड़वा थाना गोविंदगढ़ से पूछताछ की. जिस पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किया गए लाखो के जेवरात बरामद कराए गए जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रीवा पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल, एएसआई संतोषी सिंह, आरक्षक कौशलेंद्र सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, राहुल पाण्डेय, आर गीतांजली शामिल रही.

Next Post

भोपाल में मंत्रालय के 4rth फ्लोर पर फिर लगी आग

Tue Jun 11 , 2024
भोपाल : मंत्रालय के 4rth फ्लोर पर फिर लगी आग, ब्लास्ट के साथ एसी में लगी आग, कर्मचारी निकले केबिन से बाहर, मेंटेनेंस के दौरान हुआ जोरदार ब्लास्ट Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like