अपराधों की विवेचना में लापरवाही देख नाराज हुए डीआईजी

देर रात्रि अचानक पहुंचे गोरखपुर-कैंट थाने, मचा हडक़ंप

जबलपुर: डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी  ने देर रात अचानक जबलपुर शहरी क्षेत्र के थाना गोरखपुर एवं कैंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हडक़ंप मच गया।   निरीक्षण के दौरान श्री विद्यार्थी ने  थाने के रजिस्टरों के सही ढंग से संधारण न करने, रजिस्टरों में सभी जानकारी सही ढंग से न भरने, अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने, शिकायतों के निराकरण में त्वरित कार्यवाही न करने और कई अपराधों के अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की और श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।  निरीक्षण के दौरान थानों के बंदीग्रह, स्टॉक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, वीसीएनबी, गुंडा रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर आदि रिकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने थानों के रात्रि गस्त का रोस्टर देखा और थाना प्रभारी एवं उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि रात्रि गस्त में महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर लगातार पेट्रोलिंग की जाए लगातार संदिग्धों की चेकिंग की जाए । जितने भी आदतन अपराधी हैं उनकी जमानत निरस्त किए जाने की कार्यवाही आवश्यक रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। चोरी नकबजनी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान  अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक  समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक केंट उदय भान सिंह बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठारिया, थाना प्रभारी गोरखपुर निरीक्षक प्रसन्न शर्मा थाना प्रभारी कैंट निरीक्षक राजकुमार खटीक आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Post

कुख्यात सटोरिया बल्लू भाग निकला, साथी धराया

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: दुर्गा मंदिर के सामने एकता चौक गढ़ा में पुलिस ने सट्टे के अड्डे पर जैसे ही रेड मारी तो कुख्यात सटोरिया बलराम उर्फ बल्लू पुलिस को चमका देकर भाग निकला हालांकि पुलिस ने उसके साथी को […]

You May Like