यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया श्रमदान

देवास,भोपाल, 09 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज देवास जिले के नेमावर स्थित मां नर्मदा के घाट पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान किया।

डॉ यादव आज नेमावर पहुंचे और नागर घाट में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान किया। मुख्यमंत्री दंडी आश्रम स्थित अनोली बाबा के शिष्य की पंच समाधि स्थल भी पहुंचे और दर्शन पूजन किया। सिद्धनाथ बाबा के दर्शन कर डॉ यादव ने जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भी भेंट की।

Next Post

संभावित मंत्रियों ने की मोदी से मुलाकात

Sun Jun 9 , 2024
नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तीसरी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और नयी मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले सदस्यों की प्रधानमंत्री श्री मोदी से उनके निवास पर मुलाकात हुई है। सूत्रों के अनुसार सर्व श्री […]

You May Like