डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में भाग लेंगी 11 टीमें

नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए सीनियर डिवीजन लीग का उद्घाटन मैच सोमवार को अंबेडकर स्टेडियम मैदान में हिन्दुस्तान एफसी और इंडियन एयर फोर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा।

प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद सीनियर डिवीजन लीग में भाग ले रही 11 टीमें इस प्रकार है:- हिन्दुस्तान एफसी, उत्तराखंड एफसी, नेशनल यूनाइटेड, दिल्ली टाइगर्स, गढ़वाल डायमंड, अजमल एफसी, इंडियन एयर फोर्स, यूनाइटेड भारत, जगुआर एफसी, सिटी एफसी और शास्त्री एफसी शामिल हैं।

आयोजन समिति के चेयरमेन जगदीश मल्होत्रा, कन्वीनर आनंद डबास और सह कन्वीनर नईम की देखरेख़ में खेले जाने वाले मैचों का आयोजन सिंगल लेग के आधार पर किया जाएगा।
अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली छह टीमें सुपर सिक्स में भाग लेंगी, जिनमें से पहली तीन प्रीमियर लीग में प्रवेश करेंगी।

कल 12:30 बजे हिन्दुस्तान एफसी और आईएएफ के बीच तथा 3:30 बजे उत्तराखंड एफसी और शास्त्री एफसी के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

Next Post

अमेलिया और सोफी इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टी-20 मैच नहीं खेलेंगी : एनजेडसी

Mon Mar 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वेलिंग्टन (वार्ता) अमेलिया केर और सोफी डिवाइन इंग्लैंड के खिलाफ 19 मार्च से डुनेडिन में शुरु हो रही पांच टी-20 श्रृंखला के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड की महिला का हिस्सा नहीं होंगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक […]

You May Like