मोदी ने रामोजी के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली, 08 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईनाडु मीडिया समूह के अध्यक्ष एवं रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया।

 

श्री मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पत्रकारिता और फिल्म उद्योग की बड़ी हस्ती श्री राव के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, “वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।”

 

प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

 

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक श्री राव का आज सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया।वह 87 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Next Post

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सात पड़ोसी देशों को निमंत्रण

Sat Jun 8 , 2024
नयी दिल्ली, 08 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के पड़ोस के सात देशों के नेताओं को निमंत्रित किया गया है।   विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत की पड़ोसी प्रथम नीति […]

You May Like