राजनैतिक दलों के वाहनों में लगे नंबर प्लेट, झंडा, काली फि ल्म, हुटर उतारकर जुर्माने की कार्यवाही जारी
सिंगरौली : आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 मद्देनजर देखते हुये शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में जिला यातायात थाना प्रभारी के नेतृत्व में राजीव चौक माजन मोड़ के पास संघन वाहन चेकिंग की जा रही है।यातायात पुलिस के कार्रवाई में किसी भी पार्टी का झंडा लगा हो और बिना हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाये है और वही शीशा मे काली फिल्म लगा है और वाहन के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट के वाहन वगैरह का चेकिंग कर तत्काल जुर्माने की कार्यवाही की जारी है ।
वही मौके पर शीशा में लगे काली फिल्म व पार्टी का झंडा, नंबर प्लेट और हुटर उतारे जा रहे है और वही दो दिवस मे लगभग एक सैकड़ा से अधिक कार्यवाही की जा चुकी है। वही बताते है कि असुविधा से बचने के लिये अपने वाहन में पार्टी का नंबर प्लेट, झंडा, काली फिल्म, हुटर न लगाये और वही हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर चलें और वाहन का कागजात वगैरह अपने पास जरूर रखें । उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक रामायण मिश्रा, एएसआई कुंजलाल पटेल, अरुण पटेल, राजीव रावत, उमेश बागरी, नंदकिशोर बागरी, संदीप रावत, संतोष सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाप मौजूद रहे ।