
भोपाल। कोलार पुलिस ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले सेना में मेजर के पद पर पदस्थ आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. बुजुर्ग ने मेजर पर आरोप लगाया है कि उसने मारपीट करते हुए उन्हें धमकाया भी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोलार में दानिश कुंज में 66 वर्षीय रहवासी गोरेलाल पांडे ने मेजर पर मारपीट करने का बड़ा आरोप लगया है. गोरेलाल ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले विवेक पांड़े भारतीय सेना में पदस्थ हैं. विवेक ने सोशल मीडिया पर डली एक पोस्ट पर गोरेलाल के कमेंट से नाराज होकर मारपीट की है. गोरेलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी कालोनी का एक मैसेज ग्रुप बनाया गया है. हाल ही में हुए एसआईआर सर्वे को लेकर ग्रुप में एक पोस्ट डाली गई थी. इस पोस्ट पर गोरेलाल ने भी कमेंट किया था, जिसके बाद विवेक पांड़े कुछ समय बाद गोरेलाल के घर पहुंचकर बुजुर्ग गोरेलाल को धमकाते हुए मारना शुरू कर दिया. घटना से असहज बुजुर्ग गोरेलाल ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी मेजर की तलाश शुरू कर दी है.
