नई व्यवस्था 1 जून से लागू, जुलाई माह की भस्मारती के लिए 9153 श्रद्धालुओं की रिक्वेस्ट स्वीकृत
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में सुप्रसिद्ध भस्म आरती की बुकिंग व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुगम और सुचारू बनाने के लिए नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी गई है। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई हैं। साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी।नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान सकेंगे। जिसमें हर माह की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी।
जैसे कि 1 जून को अगले जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है। साथ ही उसके आगमी 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी। श्रद्धालुओं को अपनी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी। श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे। 24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट करने पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी। श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं।
भस्मारती के लिए सभी को मिलेंगे समान अवसर
भस्म आरती बुकिंग के लिए पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। भस्म आरती बुकिंग के लिए प्राप्त रिक्वेस्ट की मॉनिटरिंग होगी। आधार नंबर, मोबाइल नंबर की जांच कर देखा जाएगा कि संबंधित द्वारा भस्मारती बुकिंग का दुरुपयोग न हों। पूर्व में रुपये लेकर भस्मारती कराने की शिकायतों के चलते यह निर्णय लिया गया है। क्योंकि अब किसी को भी इस प्रकार की शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा इस सुविधा से।
15 जून को पूर्ण रूप से बंद होगी पुरानी व्यवस्था
भस्म आरती की बुकिंग की पुरानी व्यवस्था जिसमें 15 दिन पहले भस्म आरती बुक की जाती थी। इसे 15 जून तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग फुल हो जाती थी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी। नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे।
सुविधा के लिए सूचना बोर्ड लगाये गए
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना बोर्ड लगाये गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को भस्मार्ती, मंदिर प्रवेश के लिए या दान के संबंध में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी से संपर्क ना करें ना ही कोई राशि किसी व्यक्ति को दे। शीघ्र दर्शन अथवा भस्म आरती के लिए जो शुल्क निर्धारित है उसका भुगतान सिर्फ काउंटर पर ही करे। साथ ही किसी के द्वारा राशि मांगने पर सूचना बोर्ड पर लिखे नम्बर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।