ट्रिपल आईटीएम में शुरू हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस

क्लाइमेट चेंज एंड रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन टुवर्ड्स नेट जीरो पर मंथन
ग्वालियर। एबीपी ट्रिपल आईटीएम में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस क्लाइमेट चेंज एंड रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन टुवर्ड्स नेट जीरो का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें कॉन्फ्रेंस कन्वीनर प्रोफेसर राजेंद्र साहू कॉन्फ्रेंस को-कन्वीनर डॉक्टर मनोज दास, चीफ गेस्ट प्रोफेसर डीपी अग्रवाल एक्स डायरेक्टर एबीपी ट्रिपल आईटीएम, ग्वालियर एंड फॉर्मर चेयरमैन यूपीएससी न्यू दिल्ली एवं एडवाइजरी बोर्ड कमेटी मेंबर डॉ. वीएस वर्मा फॉर्मर चेयरमैन सीईआसी, डॉ मालती गोयल, प्रेसिडेंट सीसीआरआई एवं प्रो मोहम्मद रियान ए एम यू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मौजूद रहे|
इसमें पूरे देश से लगभग 40 शोधार्थीओ ने भाग लिया, कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि प्रो. डीपी अग्रवाल थे, डॉ अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में इंडस्ट्री 5.0 पर चर्चा की। डॉ. सीएस वर्मा ने एनर्जी ग्रिड पर चर्चा की।संस्थान के डायरेक्टर प्रो. एसएन सिंह ने पावर ग्रिड एवं इनोवेशन इन एनर्जी सेक्टर पर अपना व्याख्यान दिया. कॉन्फ्रेंस कन्वीनर प्रोफेसर राजेंद्र साहू ने मौजूदा समुद्र जल स्तर, एनर्जी व नेट जीरो पर चर्चा की। आभार डॉ. अरुण कुमार ने माना। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी दीपा सिंह सिसोदिया ने दी है।

Next Post

तीन मामलों में ब्राउन शुगर,एमडी और गांजे के साथ 10 गिरफ्तार

Sat Mar 16 , 2024
नवभारत न्यूज रतलाम। नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में अवैध ब्राउन शुगर,एमडीएम और गांजा बरामद करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम […]

You May Like