नवभारत न्यूज
रतलाम। नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में अवैध ब्राउन शुगर,एमडीएम और गांजा बरामद करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारियां साझा की।
एसपी श्री लोढा के मुताबिक पहली सफलता स्टेशन रोड पुलिस को मिली। स्टेशन रोड पुलिस ने मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर बीती रात डी मार्ट बायपास रोड पर अहिंसा ग्राम गेट के पास मोईन मंसूरी पिता साबिर मंसूरी 26 नि. दलौदा मन्दसौर और महेन्द्र पिता दिनेश कुमार आर्य जाति दर्जी 25 नि. शांति कालोनी दलौदा को एक लाख रु. मूल्य की 25 ग्राम एमडीएम के साथ गिरफ्तार किया। इन दोनो आरोपियों के कब्जे से एक टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल और एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। इनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अवैध एमडी ये दलौदा से लाकर रतलाम में नशा करने वाले व्यक्तियों को बेचते थे। इनके द्वारा बेचा गया एमडी रतलाम के नशेडी आगे अन्य नशेडियों को बेचते थे। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि दलौदा से एमडी लाकर ये रतलाम में एमडी का सेवन करने वाले रियाज एहमद पिता अतीक एहमद कुरैशी नि.आनन्द कालोनी,आदिल पिताबाबू शाह नि. हाट की चौकी के सामने नयापुरा, सोहेल पिता शाकीर हुसैन नि.उंकाला रोड और फरीद पिता नासिर हुसैन नि. उंकाला रोड लालजी का बाग को देते थे। इन सभी को छह-छह ग्राम एमडी बेचा गया था। ये चारों आरोपी एमडी को आगे भी अन्य नशेडियों को बेचते थे। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जब्त सामग्री: एमडी 25.00 ग्राम किमती करीब 1 लाख रुपये, सेमसंग कम्पनी का पुराना मोबाइल,टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल ।
कार्रवाई में सराहनीय भूमिका: आनंद बागवान थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, मुकेश यादव, इंद्रपालसिंह राठौर, अमित शर्मा, राजु अमलियार, मनीष यादव, अभिषेक पाठक, विशाल सेन, नंदकिशोर मालवीय, राहुल मारू, दिनेश धनगर, राकेश दांगी, पवन मेहता, विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध गांजे के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस को तीसरी सफलता थाना दीनदयाल नगर पुलिस के जरिये मिली। डीडी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरथली फन्टा पर संदेही रमेश पिता परसराम नि.टाटानगर को 1 किलो 70 ग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा। पूछताछ में रमेश ने बताया आरोपी मुजिम उर्फ छोटू खान पिता रशीद खान 29 नि. पीएण्डटी कालोनी को गांजा बेचा था। पुलिस ने आरोपी मुजिम को भी गिरफ्तार कर लिया है। अवैध गांजा बरामद की कार्रवाई में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर दिनेश कुमार भोजक, देवीलाल पाटीदार, आरके चौहान, केएल रजक, रोशनलाल राठौर, जितेन्द्र शक्तावत, रवि शर्मा, संदीप कुमावत, राजू गरवाल, सुनिल सस्तिया, सुनिल राठौड, नरेन्द्र मुनिया, आर टीकमसिह, थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
एसपी श्री लोढा ने बताया कि दूसरी सफलता रतलाम औद्योगिक थाना पुलिस को मिली। टीआई प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने मुखबिर से मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बस का इंतजार करते हुए दो व्यक्तिय इमरान उर्फ भोला खान पिता अब्दुल अबरार 35 नि. बंजली तथा चिराग पिता महेन्द्र लोधी 21 नि. साक्षी पेट्रोल पंप के पास निराला नगर को घेराबन्दी करके पकडा गया। इमरान के कब्जे से थैली में भूरे रंग का मटमैला तीक्ष्ण गंध वाला ब्राउन शुगर 15 ग्राम और एक मोबाइल तथा चिराग लोधी के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद किए गए ब्राउन शुगर का मूल्य लगभग 75 हजार रु. है। ब्राउन शुगर बरामद करने में निरी. राजेन्द्र वर्मा टीआई औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, सत्येन्द्र रघुवंशी, ईशाक मोहम्मद खान, गजेन्द्र, तपेश गोसाई, मोहन पाटीदार, अर्जुन खिंची व नरेन्द्र सिंह पावरा की सराहनीय भूमिका रही है।
आपराधिक रिकार्ड : इमरान के विरुद्ध मारपीट सट्टा एवं आर्म्स एक्ट के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं चिराग के विरुद्ध चोरी, साकेत, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध है।